गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

बस्त्ती । गौर थाने की बभनान चौकी पुलिस टीम ने 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके बिरुद्ध अपराध संख्या 54/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा है।चौकी प्रभारी बभनान अरबिन्द कुमार यादव ने बताया की पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती मे कोरोना महामारी को लेकर लाकडाऊन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे चौकी इंचार्ज बभनान की पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग में समय दोपहर 12.25 बजे दोपहर नवीन सब्जी मंडी के पूर्व स्थित मार्ग बभनान के पास राजेश उर्फ राजन सोनकर पुत्र प्रकाश चंद्र ग्राम गड़हा दलथमहन थाना पैकोलिया बस्ती को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 kg 150 ग्राम नाजायज गांजे बरामद कर उसे गिरफ्तार कर उसके बिरुद्ध सुसंगित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
About The Author
बस्त्ती । गौर थाने की बभनान चौकी पुलिस टीम ने 1 किलो 150 ग्राम नाजायज…