गांजा के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कप्तानगंज बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सौदागर राय व उनकी टीम मय स्वाट टीम के देखभाल क्षेत्र व कोरोना महामारी के मद्देनजर लाक डाउन पालन के दौरान एकटेकवा पुल से अभियुक्त गण 1. सुनील मिश्रा पुत्र रामजग मिश्रा सा0 मदनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती 2. उदयचन्द राजभर उर्फ गुड्डू पुत्र बनारसी सा0 मदनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को 1 कि0ग्रा0 600 ग्राम गांजा नजायज के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 107/20 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का विवरण सुनील मिश्रा पुत्र रामजग मिश्रा सा0 मदनपुरा थाना कप्तानगंज,उदयचन्द राजभर उर्फ गुड्डू पुत्र बनारसी सा0 मदनपुरा थाना कप्तानगंज व अभियुक्त सुनील मिश्रा से 850 ग्राम गाजा बरामद बरामद,अभियुक्त उदयचन्द राजभर उर्फ गुड्डू से 750 ग्राम गाजा बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय,निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह (प्रभारी SOG),उ0नि0 सग्रीव कुमार ,उ0नि0 राकेश कुमार,का0 अमन यादव,का0 राहुल सिंह ,का0 आदित्य पाण्डेय SOG ,का0 बुद्धेश कुमार SOG का0 रामसुरेश यादव SOG,का0 दिलीप कुमार SOG, का0 अजय कुमार SOG शामिल रहे।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक पंकज के…