गड्ढा मुक्त अभियान को आईना दिखा रहा है । रमया चौराहा से पिपरा काजी मार्ग
बस्ती। बस्ती जिले में रमया चौराहा से पिपरा काजी मार्ग जो खुद में खुद को देखकर कराह रहा है। इस मार्ग की हालत जिले की सबसे खराब सड़को में सुमार हो गई है। इस सड़क पर पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल या फिर चार पहिया वाहन किसी से भी चलने का मतलब होगा कि आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
बड़े -बड़े गढ्ढों ने सड़कों की पोल खोल कर रख दी है। सड़क पर बड़े -बड़े गढ्ढे है। इस कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। यह मार्ग संसारीपुर पैकोलिया से निकलकर रमया चौराहे से सिटकहिया , पिपरा काजी होते हुए बेलघाट से जलेबी गंज के लिए निकल जाती है ।2017 में बीजेपी की सरकार के बनने से लोगों में कुछ उम्मीद जगी थी कि हो सकता है कि सूबे की सरकार में इस मार्ग का जीर्णोद्धार हो जाएगा, लेकिन यह सोचना वहां के लोगो के मुनासिब साबित नही हुआ।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले में रमया चौराहा से पिपरा काजी मार्ग जो खुद में खुद…