ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती अजमेर शरीफ पर अभद्र टिप्पणी से रोष, सौपा ज्ञापन
बस्ती । समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष मोहसिन अख्तर आमिश ने उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर गत 16 जून को समाचार चैनल न्यूज-18 के ऐंकर आमीश देवगन द्वारा अपने शो के माध्यम से ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती अजमेर शरीफ पर अभद्र टिप्पणी किये जाने की निन्दा करते हुये सम्बंधित पत्रकार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज विश्व प्रसिद्ध संत हैं, सभी जाति, धर्म, पंथ के लोग उन्हें आदर देते हैं, प्रधानमंत्री के साथ ही अनेक राजनीतिज्ञ, विभिन्न धर्मो के मानने वाले ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती अजमेर शरीफ में चादर चढाते हैं। यहां से भारत की गंगा जमुनी तहजीब का संदेश जाता है। उन पर अभद्र टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोग जो देश का माहौल बिगाडना चाहते हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई हो।
ज्ञापन देने वालों में मो. अयूब, मो. याकूब, एजाज अहमद, दीपक गुप्ता, रबि गुप्ता ‘ बाबू’ सुखलाल निषाद, अलीश अहमद खान आदि शामिल रहे।
About The Author
बस्ती । समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष मोहसिन अख्तर आमिश ने उप जिलाधिकारी सदर…