खुशहालगंज में रामलीला का हुआ शुभारम्भ

दुबौलिया बस्ती। दुबाैलिया आदर्श रामलीला समिति खुशहालगंज द्वारा रामलीला का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि इन्द्रबहादर सिंह ने आठ दिवसीय चलने वाले राम लीला का उद्घाटन किया।
श्री सिंह ने कहा कि राम लीला लोगों को जीवन जीने की कला सिखाता है। राम लीला के प्रत्येक भाग से लोगों को कुछ सीखने का मौका मिलता है। लोगों को राम लीला को सीख लेकर अपने जीवन में उतारना चाहिए। कलाकारों ने प्रथम दिन नारद मोह लीला का शानदार मंचन कर लोगों का मन मोह लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इन्द्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयशंकर सिंह , संचालक अमरबहादुर सिंह, चन्द्र भान सिंह, श्रीश सिंह, जीत बहादुर सिंह , हरीराम सिंह, अमर पाल सिंह, राहुल, वीरेंद्र पाल सिंह मुन्ना शुक्लाआदि मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। दुबाैलिया आदर्श रामलीला समिति खुशहालगंज द्वारा रामलीला का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि…