खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा ने किया गो आश्रय स्थल का निरीक्षण, दी हिदायत
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में बना अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का रविवार को खंड विकास अधिकारी कुदरहा ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें भूसा, चारा, पानी की उपलब्धता को देखा। वही निर्माणाधीन गैस प्लांट को शीघ्र निर्माण कराने की हिदायत दी।
कुदरहा विकास खंड के उजियानपुर गांव में बने अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करने वीडीओ कुदरहा संजय कुमार नायक व एन आर पी दीपक श्रीवास्तव पहुंचे और पशुओं के चारा-पानी, चूनी- चोकर एवं पशु आहार की जानकारी के साथ ही साथ पशुओं के स्वास्थ्यता की जानकारी ली। यहा कुल 29 पशु मिले। भूसा 6 कुं० गोदाम में था।जिसे पर्याप्त मात्रा में मंगाने के लिए निर्देशित किया और ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह से शीघ्र गोबर गैस प्लांट का निर्माण कार्य कराने को कहा।इसके पश्चात आश्रय स्थल शिवपुर पहुंचे तो यहां 18 पशु मौजूद मिले। यहां गोदाम में 12 कुं० भूसा उपलब्ध रहा। कुछ जानवरों का टैगिंग न देख शीघ्र कराने को कहा। इसके बाद सिकंदरपुर गौ आश्रय स्थल पहुंचे तो यहां 19 पशु मौजूद मिले।भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहा। इस अवसर ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार, सत्यराम चौधरी, पप्पू पांडे, प्रधान महेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में बना अस्थाई गोवंश आश्रय…