खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर महिला प्रमुख के पुत्र पर मुकदमा दर्ज
कप्तानगंज,बस्ती।
कप्तानगंज विकासखंड के महिला प्रमुख धमनदेवी के पुत्र पिंटू सोनकर तथा खंड विकास अधिकारी के बीच मंगलवार शाम को फर्जी भुगतान का दबाव बनाने के विवाद में प्रमुख पुत्र समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंगलवार की शाम खंड विकास अधिकारी कार्यालय में खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह बैठे हुये सरकारी कार्य निपटा रहे थे। इसी बीच प्रमुख पुत्र अपने समर्थकों के साथ कक्ष में आए और कुछ कार्यों के भुगतान के बारे में तर्क वितर्क होने लगा। इन्हीं बातों को लेकर मामला आगे बढ़ गया। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मौके पर थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय दल बल के साथ पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था को काबू में किया। खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज उमाशंकर सिंह के तहरीर पर देर रात सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा धमकी देने का मामला प्रमुख पुत्र पिंटू सोनकर समेत अन्य अज्ञात समर्थकों पर दर्ज किया गया है।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज विकासखंड के महिला प्रमुख धमनदेवी के पुत्र पिंटू सोनकर तथा खंड विकास अधिकारी…