क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एंव कार्यदायी संस्था के अधिकारियो को जिलाधिकारी ने किए निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पर्यटन विकास के संचालित कार्यो को अक्टॅॅूबर माह में पूरा कर उपभोग प्रमाण पत्र मुख्यालय भेजने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एंव कार्यदायी संस्था के अधिकारियो को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर सोलर एवं हाईमास्क लाईट प्राथमिकता पर स्थापित करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन कार्यदायी संस्थाओं के पास धनराशि उपलब्ध है, वे समय से कार्य पूरा कराये।
जिलाधिकारी ने राज्य योजना के तहत तपसीधाम आश्रम, हनुमान मन्दिर (अमोलीपुर) मखौड़ाधाम, श्रृंगीनारी, शिव मन्दिर (रानीगाॅव), शिव मन्दिर (तिलकपुर), हनुमानबाग चकोही, शिव मन्दिर (देवरियामाफी), करण शिव मन्दिर, भदेश्वरनाथ मन्दिर, हनुमान मन्दिर (बनकटी), शिव मन्दिर (बड़ोखर) एवं दबिला शिव मन्दिर, रामरेखा स्थल का जिर्णोद्धार के कार्यो की समीक्षा किया।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द कुमार, एपीएम यूपीपीसीएल चौथीराम, एई सीएनडीएस जेपी यादव, अधिशासी अभियन्ता यूपी सिडको तथा कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पर्यटन विकास के संचालित कार्यो को अक्टॅॅूबर माह में…