क्षय रोगी खोज अभियान, सर्वे हुए घरो का मिलान करने पंहुचे डिप्टी सीएमओ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे क्षय रोगी खोज अभियान का बुधवार को डिप्टी सीएमओ डॉ सी एल कन्नौजिया ने औचक निरीक्षण किया। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान के अन्तर्गत बीस हजार की आबादी का सर्वे किया जाना है। उिप्टी सीएमओ ने बहादुरपुर सीएससी के अन्तर्गत आने वाले बिरऊपुर व पोखरनी गांव का निरीक्षण किया।
टीम जिन घरों का सर्वे कर चुकी थी उन घरों पर जाकर टीम के टैली शीट से मिलान किया। सर्वे टीम में शामिल गीता देवी, गायत्री शर्मा, विशाल, राम किशोर, सुनीता राजभर को बताया कि किस तरह से ग्रामीणों से जानकारी हासिल करनी है। टीम के सदस्यों को निर्देशित किया कि खांसी, बुखार वाले रोगियों की सूची बनाने के बाद उनके बलगम की जांच कराने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। यदि सर्वे कार्य में कोई भी सदस्य लापरवाही करते पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसटीएस आलोक तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दिन चार सौ घरों का सर्वे किया जाता है। अब तक छ हजार आबादी का सर्वे किया जा चुका है। जिन लोगों में लक्षण दिखा उनका बलगम परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। सर्वे टीम में उमेश चंद्र श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव सहित लोग मौजूद शामिल है।
About The Author
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे क्षय रोगी खोज अभियान का बुधवार को डिप्टी सीएमओ…