क्रिकेट टूर्नामेंट का सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए उद्घाटन

-खेल से होता है सर्वागीण विकास : सुनील सिंह
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया ब्लाक के साडंपुर में चल रहे स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में होता है। खेल को जीत हार की भावना से नहीं बल्कि आपसी भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में ऐसे आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता है। आयोजको के प्रति आभार प्रकट कर खिलाडियों का उत्साह बर्धन किया। इस दौरान हेंगापुर और साड़पुर के बीच क्रिकेट मैच के बीच रोम मुकाबला हुआ। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
-खेल से होता है सर्वागीण विकास : सुनील सिंह दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया ब्लाक के…