क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर किया उद्घाटन
कप्तानगंज बस्ती, दुबौलिया ब्लाक के साडंपुर में चल रहे स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है। खेल को जीत हार की भावना से नहीं बल्कि आपसी भाईचारे की भावना से देखना चाहिए।
क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिसमें खुशहालगंज और गर्भूपुर के बीच रोचक मुकाबला हुआ। जिसमें ट्रांस जीतकर खुशहाल गंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 91 रन का लक्ष्य गर्रभूपुर के सामने रखा। वही गर्भूपुर की टीम के खिलाड़ियों ने 5 ओवर में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर मैन ऑफ द मैच पर कब्जा जमा लिया।
टूर्नामेंट के अतिथि रहे समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र मिश्रा को कार्यक्रम के आयोजक आनंद सिंह वह उनके सहयोगीयो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरेंद्र देव तिवारी, राम अंजोर राजभर, शिवम त्रिपाठी, हर्षित चतुर्वेदी, अभिषेक तिवारी, सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
About The Author
कप्तानगंज बस्ती, दुबौलिया ब्लाक के साडंपुर में चल रहे स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता…