कोविड टेस्ट कराने के लिए टीम भेजने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी एमओआईसी को लिए निर्देश
बस्ती। सार्वजनिक स्थानों, मार्केट, साप्ताहिक हाॅट बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थान पर कोविड टेस्ट कराने के लिए टीम भेजने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित कोविड-19 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि जिले को दस हजार एन्टीजेन किट प्राप्त हुयी है। इसे प्राईवेट अस्पतालों को वहाॅ आने वाले मरीजो की जाॅच के लिए उपलब्ध कराये।
उन्होने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि अधिक से अधिक कोविड-19 का टेस्ट कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने निर्देश दिया कि कन्टेनमेन्ट जोन पर प्रत्येक व्यक्ति का टेस्ट कराया जाना है, जो टेस्ट नही कराते है या विरोध करते है उनके विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाये।
उन्होने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज की एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एंव कंट्रोल से प्रतिदिन फोन करके रिपोर्ट ली जाती है, जो लोग फोन नही उठाते वहाॅ रैपिड रिस्पान्स टीम (आरआरटी) भेजी जाती है। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि निगरानी समिति तथा आशा को ऐसे मरीजो के घर भेजकर नियमित रिपोर्ट प्राप्त करते रहे। 60 वर्ष से अधिक आयु तथा गम्भीर बीमारी के रोगी होम आईसोलेशन में नही रहेंगे।
उन्होने डाॅ0 सीएल कन्नौजिया को निर्देश दिया कि निजी चिकित्सालयों को प्रतिदिन फोन कर एन्टीजेन किट की उपलब्धता तथा टेस्ट किए गये मरीजो का विवरण अवश्य एकत्र करें। सुनिश्चित करे कि समय से उन्हें किट प्राप्त हो जाए।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के मरीजो के सम्पर्क में आये पारिवारिक सदस्य तथा आस-पास के रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कान्टैक्ट ट्रेसिंग बढाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मरीज मिलने पर बीडीओ तथा नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी बैरिकेटिंग करायेंगे।
बैठक मे सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, एसडीएम आशाराम वर्मा, नन्दकिशोर कलाल, आनन्द श्रीनेत, नीरज पटेल, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखेरयार हुसैन, डाॅ0 जलज, आलोक राय, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, जगदीश शुक्ला एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।
About The Author
बस्ती। सार्वजनिक स्थानों, मार्केट, साप्ताहिक हाॅट बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थान पर कोविड…