कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ सादगी से मना श्री परशुराम जयंती
बस्ती। त्याग, तपस्या, शौर्य, बलिदान और पराक्रम के हिमालय श्री हरि विष्णु के षष्ठम अवतार, अजर अमर भगवान परशुराम जी जयंती का पर्व अक्षय तृतीया को लॉक डाउन के कारण सादगी के साथ लोगों ने घरों में मनाया और उनसे प्रार्थना किया कि संसार को कोरोना वायरस जैसे महामारी से मुक्ति दिलायें। शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष व ब्राम्हण महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता धीरेन्द्र पाण्डेय “लल्लू” ने श्री परशुराम को नमन करते हुये कहा कि अनाचार, अत्याचार, व्यभिचार को सहन करने वाला भी उतना ही दोषी है जितना करने वाला। “असत्य पर सत्य के विजय” को आत्मसात करते हुए भगवान परशुराम ने देश समाज को जो दिशा दिया। युगों-युगों तक उसके अनुकरण की आवश्यकता है।
संक्षिप्त कार्यक्रम में महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमलता पाण्डेय, शान्ती देवी, रवि पाण्डेय, अंशिका, दिव्याशी आदि ने पूजन अर्चन किया।
About The Author
बस्ती। त्याग, तपस्या, शौर्य, बलिदान और पराक्रम के हिमालय श्री हरि विष्णु के षष्ठम अवतार,…