कोरोना वायरस से बचाव हेतु किसान जन सेवा केंद्र के अध्यक्ष गगन पाण्डेय ने चलाया जन जागरण अभियान
गायघाट, बस्ती। शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु छात्र संघ के पूर्व मंत्री व किसान जन सेवा केंद्र के अध्यक्ष गगन पाण्डेय ने क्षेत्र के मदनपुरा, धनौवा सहित गांव गांव जाकर आम जनमानस को जागरूक किया। उन्होंने लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिससे अब आमजन को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोग सामजिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही कोरेन्टाइन की स्थिति में नियमो का कड़ाई से पालन करे ।
कहा कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें और काढ़ा , गरम पानी के साथ ही स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्रियों का सेवन करे। यह भी बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का मुकाबला स्वस्थ्य जीवन शैली एवम मजबूत रोगप्रतिरोधक क्षमता के माध्यम से किया जा सकता है।
About The Author
गायघाट, बस्ती। शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु छात्र संघ के पूर्व…