कोरोना वायरस से बचाव के लिए सपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ ने मॉक्स बनाकर किया मॉक्स का वितरण

-50 हजार मॉक्स बनाने में जुटे कारीगर
दुबाैलिया,बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने दर्जनों गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए मॉक्स का वितरण करते हुए लोगों को मॉक्स हमेशा लगाने की अपील की ।
श्री सिंह ने बताया कि डेईडीहा से लेकर बाबा राम निहालदास जी कुटी तक दर्जनों गांव के लोगों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए मॉक्स का वितरण किया। लोगों से अपील की गई आप लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने मकान में ही रहे। मॉक्स का प्रयोग हमेशा करे।
वहीं उन्होंने कहा कि कारीगर लगाकर मॉक्स तैयार किया जा रहा है । 50 हजार मॉक्स तैयार हो रहा है। प्रत्येक परिवार को मॉक्स दिया जायेगा। जिससे कोरोना वायरस से बचाव हो सके।
मॉक्स वितरण के दौरान युवा समाज सेवी अभिषेक सिंह, शिखर सिंह,गौरव सिंह, अमित मौजूद रहे।
About The Author
-50 हजार मॉक्स बनाने में जुटे कारीगरदुबाैलिया,बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व आवास विकास…