कोरोना वायरस को लेकर पुलिस लाइन बस्ती में होटल मालिकों के साथ हुई बैठक, दिया गया निर्देश
बस्ती। जिले के पुलिस लाइन बस्ती सभागार में रविवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की उपस्थिति में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दृष्टिगत सोमवार से खुलने वाले ढाबा/रेस्टोरेंट/मॉल/होटल मालिको के साथ मॉस्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग की गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी किये गए दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं ढाबा/रेस्टोरेंट/मॉल/होटल के प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं यथासंभव इंफ्रारेड थर्मामीटर की भी व्यवस्था की जाए, सभी प्रवेश करने वाले लोग मॉस्क अवश्य पहने हुए हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाए। इसके साथ ही साथ यह भी बताया गया कि यदि किसी के द्वारा उपरोक्त बताए गए नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मीटिंग में अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन गिरीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
About The Author
बस्ती। जिले के पुलिस लाइन बस्ती सभागार में रविवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस…