कोरोना योद्धाओं को राष्ट्रीय युवा कसौधन, वैश्य महासभा (महिला महासभा)ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
विक्रमजोत । स्थानीय कस्बे में स्थित नवरंग दुर्गा हनुमान मंदिर पर कोरोना योद्धाओं को राष्ट्रीय युवा कसौधन, वैश्य महासभा (महिला महासभा)ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जनपद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कसौधन व राष्ट्रीय उपमंत्री प्रवीण कसौधन जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माता प्रसाद कसौधन को मुख्य अतिथि ने कश्यप जी महाराज का स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।क्षेत्र करीब पचास कोरोना योद्धाओं को किया गया। जिसमें सम्मानित अरुण कुमार जायसवाल, बिजय पाण्ड़ेय,अजय कसौधन, दीप नरायन मिश्रा, राकेश सोनी, शक्ति गुप्ता, पवन जायसवाल, राजेश(प्रधान),सभासद सुनील कसौधन, बजरंगी लाल,बृजेश कश्यप, शम्भू कसौधन, सचिन कसौधन, गंगा सागर,बबलू,अनिल कसौधन, अशोक, मनोज कुमार (पिन्टू),राज कुमार, रितिक कसौधन( छोटू),डॉ अशीष,जय कृष्ण कसौधन,पवन गुप्ता, मनीष,रमेश, रामकृष्ण, रवि,सुरेश, रामनरायन जायसवाल,घनश्याम,आनन्द,बजरंग लाल आदि लोगों को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
About The Author
विक्रमजोत । स्थानीय कस्बे में स्थित नवरंग दुर्गा हनुमान मंदिर पर कोरोना योद्धाओं को राष्ट्रीय…