सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना योद्धाओं को संगठन पदाधिकारियों नें किया सम्मानित

हर्रैया, बस्ती। जिले के हर्रैया में औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार बस्ती में मेडिकल सेवा संगठन बस्ती की ओर से कोरोना योद्धाओं का संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाग करने वाले वर्कर्स शामिल रहे।
दोपहर बाद 11:00 बजे के करीब शुरू हुए सम्मान समारोह में कार्यक्रम के संरक्षक इं विरेन्द्र कुमार मिश्र सहित पदाधिकारी हरिमूर्ति सिंह,गौहर अली,अशोक सिंह,इन्द्रमणि पाण्डेय,विष्णु प्रताप सिंह,अरूण कुमार मिश्र, सुनील सिंह,जगदीश अग्रहरि द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कलवारी अनिल सिंह थाना अध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय, चिकित्सक डॉ वीके वर्मा, डॉ विनोद कुमार समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह बीसीसीआई के अध्यक्ष राजेश सिंह, राजस्व कर्मी रवि सिंह, डॉक्टर अभिषेक ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, पत्रकार प्रमोद ओझा, वृजेश तिवारी, शक्ति शरण उपाध्याय सहित अन्य लोगों को प्रतीक चिन्ह वह कोरोनावायरस सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
About The Author
हर्रैया, बस्ती। जिले के हर्रैया में औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार बस्ती में मेडिकल…