कोरोना में सहयोग के लिये रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारी सम्मानित
![कोरोना में सहयोग के लिये रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारी सम्मानित](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/img_20201127_181919.jpg)
बस्ती। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना संकट काल में बेहतर योगदान के लिये रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसेन ने क्लब अध्यक्ष किशन गोयल, उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा, एल.के. पाण्डेय, अच्युत अग्रवाल को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुये क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारियों, सदस्योें ने कोरोना संकट काल में श्रमिकों को भोजन, जलपान, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के लिये पीपीई किट आदि उपलब्ध कराया गया। कहा कि रोटरी ग्रेटर द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सृजनात्मक कार्य किये जा रहे हैं।
About The Author
बस्ती। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना संकट काल में बेहतर योगदान के…