कोरोना मरीजों में वृद्धि को देख कुदरहा ब्लाक प्रशासन जगा
- हैंड वॉश से सभी ब्लॉक कर्मचारीयों व फरियादियों को धुलना होगा हाथ
- फिर फरियादियों का होगा कार्य
- लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही- संजय कुमार नायक
कुदरहा, बस्ती। कोरोना वायरस की लगातार वृद्धि को देखते हुए ब्लाक प्रशासन की नीद खुल गयी और खंड विकास कार्यालय पर हैंड वॉश व सैनिटाइजर की व्यवस्था आम लोगों के लिये भी कर दी है। जिससे ब्लॉक पर आने वाले कर्मचारी, ग्राम प्रधान व फरियादियों को हाथ धुल कर और सैनिटाइजर लगाकर ही कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।
मंगलवार को ब्लाक परिसर में सुबह कार्यालय के कर्मचारी व ग्राम प्रधान और कुछ फरियादियों के हाथ हाथ धुलाते दो सफाई कर्मी दिखे। पूछने पर सफाई कर्मी बालेंद्र ने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक पर आने वाले लोगों को हाथ धुलने के लिये स्टाल लगाया गया है। यहां हाथ धुलने व सैनीटाइजर लगाने के बाद भी कार्यालय में प्रवेश करना होगा और उनके कार्यों को भी सुना जायेगा। इसके पश्चात कर्मचारी हैंडवास से हाथ की धुलाई करने के पश्चात ही अपने अपने काउंटर पर काम करने पर जुटे। वही ब्लाक परिसर की सफाई के साथ ही साथ कार्यालय के सभी कक्षों का स्फ्रीट व फिनायल से सफाई कार्य भी कराया गया। ब्लाक पर आने वाले फरियादी भी हाथ धुलेने के पश्चात ही कर्मचारियों के काउंटर पर जा कर अपनी बात रखी।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने बताया कि वायरस से बचाव के लिये सभी को हैंड वास से हाथ धुलना व सैनिटाइजर लगाना जरूरी है। इस प्रक्रिया से सभी को गुजारना होगा। इसके पश्चात ही उनके कार्यों को सुना जायेगा। इसमें यदि कोई लापरवाही करता मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
हैंड वॉश से सभी ब्लॉक कर्मचारीयों व फरियादियों को धुलना होगा हाथ फिर फरियादियों का…