कोरमा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पटेल ने किया मास्क वितरण

गायघाट, बस्ती। शनिवार को विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत कोरमा में ग्राम प्रधान रेनू पटेल की अगुवाई में प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पटेल ने कोरमा, बरइजोत, कल्याणपुर व बखडौरा में मास्क वितरण किया।
ग्राम पंचायत कोरमा के प्रधान प्रतिनिधि धमेंद्र पटेल ने घर घर जाकर ग्राम पंचायत के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी व परिवार की सुरक्षा हेतु मास्क अवश्य पहने। गांव में अधिकांशतः गन्दगी के कारण ही मच्छर पनपते हैं। मच्छरों से बचाव हेतु अपने घर तथा आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। साथ ही अपने पड़ोसी व रिश्तेदारों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित करें। उन्होंने वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत कोरमा के राधेश्याम ओझा, दिनेश ओझा, नरेन्द्र ओझा, भोले तिवारी, पंकज ओझा, सत्यम ओझा, हिमांशू ओझा, पप्पू चौधरी, कल्लू चौधरी, राम बचन चौधरी, राम रेखा, जयसराम, राज भवन चौधरी, अखिलेश चौधरी व मिथिलेश भारती सहित दर्जनों लोगों ने ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना की।
About The Author
गायघाट, बस्ती। शनिवार को विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत कोरमा में ग्राम प्रधान रेनू…