कोदई के शिकरी गांव में टिडियों जैसा दिखा कीड़ा, जांच के लिए भेजा

हरैया, बस्ती। हर्रैया तहसील के कोदई ग्राम सभा के शिकरी गांव में टिडियो जैसा कीड़ा देखने वाला कीड़ा गूलर के पेड़ पर सागौन के पेड़ पर आम के पेड़ पर पूरी तरीके से वह कीड़ा घेर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस कीड़े के पास जैसे ही पहुंचो वैसे ही भारी मात्रा में यह पेड़ों से उड़ने लगते हैंI थोड़ी दूर पर आवाज सुनकर या गाड़ी की हार्न की आवाज सुनकर उड़ने लगते हैं। जिससे और गांव के लोगों ने जब देखा तो भयभीत हो गए। इसकी सूचना बस्ती कृषि उपनिदेशक संजय कुमार त्रिपाठी को दी गई तो मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे।जांच के लिए टिडी जैसे देखने वाले कीड़े को कांच के बोतल में पकड़ कर जांच के लिए ले गए। उन्होंने बताया कि जांच के लिए ले जाया जा रहा है जांच होने के बाद बताया जाएगा यह कीड़ा कौन सा है और उन्होंने तब तक कुछ कीटनाशक दवाइयों का उपयोग करने के लिए बताया जिससे कीड़ा मर जाए।
इस मौके पर शंकर नारायण पांडे जय चौधरी हरीश चंद्र पांडे दिवाकर पांडे वीरेंद्र उपाध्याय राजेंद्र उपाध्याय महंत राज उपाध्याय दीपक आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
हरैया, बस्ती। हर्रैया तहसील के कोदई ग्राम सभा के शिकरी गांव में टिडियो जैसा कीड़ा…