कोटेदार के चयन में बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस

पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुईली गांव में कोटे के दुकान के चयन को लेकर हो रही खुली बैठक में जमकर हंगामा होने लगा। अफरातफरी के बीच खुली बैठक को स्थगित देना पड़ा। बुधवार को ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में गांव के जूनियर हाई स्कूल मैं खुली बैठक का आयोजन शुरू किया गया ।कोटे की दुकान के लिए दो दावेदारो नेअपनी दावेदारी पेश की। इसी बीच दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं शुरू हो गया ।इस बीच कुर्सियों को भी तोड़ डालें । ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस मामले को शांत कराया। इस बीच हंगामा करने वाले भाग खड़े हुए। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि खुली बैठक में ग्राम पंचायत के ही दो लोगों ने ग्रामीणों को उकसा दिया जिसके चलते यह घटना घट गई। खुली बैठक को स्थगित करना पड़ा ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानंद भारती ने बताया कि कोटे की दुकान को लेकर हो रही खुली बैठक में मारपीट का मामला जानकारी में है वहां पुलिस भेजकर मामले को शांत कराया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुईली गांव में कोटे के दुकान के चयन को लेकर हो…