कैथवलिया लाला में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथवलिया लाला गांव में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक कैथवलिया लाला गांव निवासी 20 वर्षीय उमेश कुमार गांव के पूरब सिवान में खेत की जुताई कर रहे थे। घर वापस आते समय ट्रैक्टर बंधे पर चढ़ाते समय पलट गया। जिससे उमेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उमेश को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
About The Author
बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथवलिया लाला गांव में ट्रैक्टर पलटने से…