केशवापुर गन्ना क्रय केन्द्र पर मजदूर न होने से तौल बाधित, किसान ट्राली पर गन्ना लादकर तौल कराने के लिए परेशान

हर्रैया बस्ती के एम सुगर मिल मोती नगर मसौधा के केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पिछले 3 दिनों से तौल की व्यवस्था नही हो रही है। सप्ताह भर पहले ही गन्ना खरीद की सभी तैयारियों को पूर्ण करने दावा किया गया था यहां तौल कराने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में खड़े थे पर शाम को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है गन्ना क्रय केंद्र पर लेबर उपलब्ध नही न होने से गन्ना तौल पुर्णतः बाधित रहा 30 नवंबर से केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों को गन्ना तौल कराने के लिए पूरा दिन इंतजार करना पड़ा शाम को निराश होकर घर जाना पड़ा अब सेंटर पर पड़े पड़े किसानों का गन्ना सूख रहा है कुछ किसानों का गन्ना खेत मे कटा पड़ा है किसानों में गन्ना तौल न होने से काफी आक्रोश है ट्राली में पड़े पड़े गन्ना सूख देख कर किसानों की आंखे नम हो रही हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी किसानों के हित मे कड़े कदम उठाते हुए नजर नही आ रहा है केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र खोल दिया गया है लेकिन इस केंद्र पर गन्ने की तौल कब होगी यह बताने वाला कोई नही है किसान अपनी गन्ना लदी ट्राली लेकर सेंटर पर निराशाजनक स्थित में खड़े हैं उन्हें सन्तोषजनक जवाब का इंतजार है गन्ना क्रय केंद्र पर लगभग दर्जनों ट्रालियां खड़ी है जिनपर लदा गन्ना दिन प्रतिदिन सूख रहा है जिसपर किसानों का तौल के बाद भी नुकसान होने तय है लेकिन तौल कब होगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है कुछ किसानों का पर्ची भी हायल हो गया है गन्ना क्रय केंद्र पर खड़े लालजी पाण्डेय ने बताया कि उनकी गन्ना लड़ी ट्राली समय से गन्ना तौल केंद्र के प्लेट तक पहुँच गयी थी पर तौल न हो पाया जिससे उनकी पर्ची संख्या 100208360085 कृषक कोड संख्या 17006/46 हायल हो गयी अब उनका कहना है कि तौल कैसे और कब होगा इसका जबाब देने वाला कोई नही है धर्मेद्र पाण्डेय कृषक कोड 17006/75 की पर्ची संख्या 100208360128 भी हायल हो गयी है राकेश कुमार कृषक कोड 17006/27 की पर्ची संख्या 100928360083 भी हायल हो चुकी है गन्ना सेंटर पर ट्राली में सूख रहा है जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं किसान सुभाष चंद्र,महेंद्र पाण्डेय,मनकू यादव ,महेश चंद्र आदि का कहना है कि अगर समय से गन्ना नही बिका तो गेहूं की बुआई भी बाधित हो जाएगी क्योकि हम लोग पेड़ी गन्ने को काटकर बेचने के बाद ही गेहूं की बुआई कर पाते है जब समय से खेत ही नही खाली होगा तो गेहू की बुआई कैसे हो पायेगी।
About The Author
हर्रैया बस्ती के एम सुगर मिल मोती नगर मसौधा के केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पिछले …