कुसौरा बाजार में समाजवादी पार्टी की हुई मासिक बैठक विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा

कलवारी,बस्ती।बहादुरपुर ब्लाक के समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कुसौरा बाजार झिन्कू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज के बगल में पड़री रोड़ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निसार अहमद के अध्यक्षता में हुई।
ब्लॉक की बैठक में वोटर लिस्ट पुनर्निरक्षण का कार्य,बूथ कमेटी का गठन,समाजवादी संकल्प पत्र जन जन तक पहुंचाने का संकल्प,ब्लाक कमेटी गठन का कार्य पर विचार किया गया। बैठक में 2022 में समाजवादी की सरकार और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प पदाधिकारियों ने लिया।
बैठक को ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखनाथ गोस्वामी, दूध राम पूर्व विधायक ,अंकीत शुक्ला,पवन उपाध्याय,मनोज कुमार, निजामुद्दीन सहित लोगों ने सम्बोधित कियाI
इस मौके पर दिनेश कुमार यादव, चंदन कनौजिया, सनी विश्वकर्मा,अमन आर्य, अभिषेक यादव जी, पंकज मौर्य , जनाब कमरे आलम, जनाब नासिर नेताजी, जबीउल्लाह, धर्मपाल सिंह, अमर सिंह, किशन पाल, दर्शन प्रसाद, मोहम्मद रईस, अकरम अली, दिलशाद खान, हैदर अली, राजेंद्र तिवारी, हरिओम यादव, जीत यादव, विक्की मल्होत्रा, रजनीकांत तिवारी, अखिलेश सिंह, सूरज पांडे, अरुण पांडे, रमेश ओझा ,संजय शर्मा, साहब राम मौर्य, सुरजीत कुमार यादव, रमेश ओझा , राजाबाबू सिंह, लवकुश गोस्वामी जी एवं समस्त समाजवादी साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।
About The Author
कलवारी,बस्ती।बहादुरपुर ब्लाक के समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कुसौरा बाजार झिन्कू लाल त्रिवेणी राम…