कुसौरा बाजार में भीषण हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुई घटना…
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसौरा बाजार में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक बालू लदी ट्रक के चपेट में आ गया। कलवारी पुलिस नें आनन फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।
रविवार की दोपहर करीब 12 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के बैसिया कला गांव निवासी 20 वर्षीय ऋषि कपूर पुत्र रामवृक्ष दिल्ली से आ रहे पिता रामवृक्ष को रिसीब करनें फुटहिया जा रहा था अभी लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर कुसौरा बाजार के पास पहुंचा था की कलवारी की तरफ से जा रही बालू लदी ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों नें दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता व उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह व स्थानीय पुलिस नें युवक को गंभीर अवस्था में प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों नें ऋषि कपूर को मृत घोषित कर दिया।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसौरा बाजार में भीषण सड़क हादसे में…