कुदरहा में हिन्दू जागरण मंच गोरक्षप्रान्त की बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

कुदरहा, बस्ती। विकास क्षेत्र कुदरहा के स्थानीय कस्बे में रविवार को हिदू जागरण मंच गोरक्षप्रान्त की बैठक सूरजकांत के निर्देशन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष ओम प्रकाश व विभाग मंत्री लवकुश चौबे रहे। वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने किया।
हिंदू जागरण मंच विभागाध्यक्ष ओम प्रकाश ने संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए हिदू समाज को एकजुट करने और समाज की बुराई दूर करने का आह्वान किया। कहा कि हम तभी शक्तिशाली होंगे जब एकजुट रहेंगे।
इस दौरान शिव ओम मिश्रा, दीपक मिश्रा, आकाश मिश्रा, मनीष शुक्ला, कृष्ण मुरारी मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, राम प्रकाश मिश्रा, अभय कुमार मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, विष्णु देव दुबे, हिमांशू पाल, आनंद मिश्र, शिवमंगल दुबे, अभिषेक दुबे आदि उपस्थित रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। विकास क्षेत्र कुदरहा के स्थानीय कस्बे में रविवार को हिदू जागरण मंच गोरक्षप्रान्त…