कुदरहा ब्लाक में जाब कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा राशन

कुदरहा, बस्ती: लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार मनरेगा मजदूरों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने की घोषणा की लेकिन कोटेदारों द्वारा मनरेगा मजदूरों से जाब कार्ड के साथ राशन कार्ड न देने पर लोगों को राशन नही दिया जा रहा है।
कुदरहा ब्लाक में कुल 78 ग्राम पंचायत है जिसमें 180 राजस्व गांव और 12 गैर आवाद गांव है। यहां कुल 32099 जाब कार्ड धारक है जिसमें 24777 एक्टिव जाब कार्ड धारक है। इन मजदूरों को न तो काम मिल रहा है और न ही मुफ्त में राशन। हालत यह है कि हजारों मजदूरों के पास राशन कार्ड न होने से राशन नहीं मिल पा रहा है। कोटेदार राशन कार्ड का हवाला दे कर वापस कर दे रहे है।
क्षेत्र के कुदरहा, परेवा, टेगरिहा राजा, अइलिया, चिलवनिया, मरवटिया, छिबरा, पिपरपाती, जिभियांव, गाना, गायघाट, चकिया, छिबरा, उमरिया, रघऊपुर, महुआपार, गंगापुर, मिश्रौलिया सहित तमाम गांवों के लोगों ने बताया कि जाब कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन मिलने की घोषणा हुई तो लगा कि काम नहीं मिलेगा तब भी गुजर हो जायेगा लेकिन राशन कार्ड न होने से कोटेदार जाबकार्ड पर राशन नही देते। न तो मनरेगा में काम मिल रहा है और न ही राशन। यदि यही हाल रहा तो भुखमरी के कगार पर पहुंच जाना पड़ेगा।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से सभी गांवों से वंचित राशन कार्ड धारकों की सूची बनवा ली गई है। अगले माह में सभी का राशन कार्ड ऑनलाइन हो जाएगा।
About The Author
कुदरहा, बस्ती: लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार मनरेगा मजदूरों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने…