कुदरहा ब्लाक में ई० अभिषेक ने बाटे खाद्यय सामग्री, डॉउनलोड कराये आरोग्य सेतु ऐप
कुदरहा, बस्ती। वैश्विक महामारी में शहर से लेकर गांव तक जरूरतमंद लोगों के घर तक खाद्यय सामग्री पहुंचाने में समाज सेवी व ई० अभिषेक दूबे दिन रात एक कर लोगों की हर संभव मदत करने में जुटे है। रमजान पाक में रोजेदारों की भी सेवा करने में पीछे नहीं हटे और लोगों को खाद्य सामग्री के साथ साथ फल, कोल्ड ड्रिंक, मास्क व सैनीटाइजर वितरित किये। ऐसा नजारा कुदरहा ब्लाक के अधिकांश गांवों में देखने को मिला। ई० अभिषेक दूबे ने बताया कि महीने भर से लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। इस महामारी में हर गरीब व असहाय लोगों का हर संभव मदत करूंगा। किसी को भूखे पेट नहीं सोने दूंगॉ। लोगों से अपील किये है कि लॉकडाउन का पालन करे और आरोग्य सेतु ऐप सभी लोग अपने अपने मोबाइल में डाउन लोड भी करे तभी जीवन सुरक्षित है। वहीं दर्जनों लोगों में ऐप डॉउन लोड़ भी कराये।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। वैश्विक महामारी में शहर से लेकर गांव तक जरूरतमंद लोगों के घर तक…