कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत टेगरिहा राजा गांव में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो का बीड़ीओं ने किया निरीक्षण, साचिव को दी हिदायत
कुदरहा, बस्ती। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंगरिहा राजा में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा राम कुमार के घर के बगल पोखरा खुदाई कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कोहरे का खुदाई व सफाई का कार्य श्रमिकों द्वारा कराया जा रहा था जिसका निरीक्षण करने खंड विकास अधिकारी कुदरहा पहुंचे और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किए। जिसमें 45 मजदूर कार्य करते पाए गए।
पोखरे पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक व ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल कुमार और एनआरपी दीपक श्रीवास्तव पहुंचे और चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किए। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा कि पानी पीने की व्यवस्था श्रमिकों के लिए कराया जाए यदि डिब्बे का पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है तो बाल्टी में पानी भर कर चल रहे कार्यों पर रखा जाए जिससे मजदूर इस तपन में अपनी प्यास बुझा सके। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षण में नहीं होगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि श्रमिकों को मास्क लगाना नितांत आवश्यक है सभी मजदूर मास्क लगा कर कार्य करे और समय समय पर हाथों में सैनीटाइजर लगाया करे। श्री नायक ने अच्छा कार्य देखकर ग्राम प्रधान राजेंद्र के मनोबल को बढ़ाया और कहा कि आप द्वारा पोखरे की खुदाई व सफाई का कार्य अच्छा कराया जा रहा है। जिससे अन्य ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंगरिहा राजा में ग्राम प्रधान व ग्राम…