कुदरहा क्षेत्र में शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी नें किया संपर्क

●वर्तमान सरकार वित्तविहीन शिक्षकों की कर रही उपेक्षा: नागेंद्र दत्त त्रिपाठी
●गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी
●अवसर मिला तो वित्तविहीन शिक्षकों के लिए संघर्ष होगा तेज: नागेंद्र दत्त त्रिपाठी
बस्ती। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी लगातार विभिन्न जिलों में मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। शनिवार को बस्ती जिले के कुदरहा क्षेत्र में श्रीत्रिपाठी ने शिक्षकों से संपर्क किया और अपने प्रमुख एजेंडे को लोगो के समक्ष रखा।
बता दें गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतदान की तारीख करीब होने के कारण उमीदवारों ने प्रचार-प्रसार में पूरा जोर लगा दिया है।
इसी क्रम में शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी भी क्षेत्र में संपर्क कर रहे हैं वहीं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रीत्रिपाठी के स्वागत के साथ ही शिक्षकों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है।
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान श्रीत्रिपाठी ने कहा कि कहा कि मतदाता इस बार अवसर दें जिससे प्रदेश में शिक्षक समस्याओं का जमीनी धरातल पर समाधान हो सके। कहा कि हमारे एजेंडे में पुरानी पेंशन बहाली, संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण, वित्तविहीन शिक्षकों के लिए नियमावली बनाकर सम्मान जनक मानदेय, मदरसा शिक्षकों का 5 वर्षों से बकाया वेतन भुगतान, प्रबंधकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की समस्याएं प्रमुखता से शामिल हैं। अवसर मिला तो इन सभी मुद्दों को लेकर सदन में संघर्ष किया जाएगा। श्री त्रिपाठी नें लोगों से अपील किया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन में आगामी 1 दिसम्बर को आप सभी बढ़ चढ़कर सहयोग करें।
About The Author
●वर्तमान सरकार वित्तविहीन शिक्षकों की कर रही उपेक्षा: नागेंद्र दत्त त्रिपाठी ●गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी…