कुदरहा के बुढ़वा बाबा मंदिर परिसर डेवडाड़ मे लगातार चोरी से श्रद्धालु भयभीत

कुदरहा, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के डेवडाड़ स्थित ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा हनुमान मंदिर पर लगातार तीन मंगलवार को हो रही चोरी से श्रद्धालुओं में भय व्याप्त है। श्रद्धालुओं ने मंगलवार के दिन मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग किया है।
मंगलवार को सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु डेवडाड़ मन्दिर पर पूजा अर्चना करने पहुंचे। जहां पिपरपाती मुस्तहकम गांव की एक महिला बगल में पर्स रख कर पूजा में ध्यान लगाई हुई थी। इसी दौरान महिला का पर्स व गले की चेन चोरी हो गया।ध्यान टूटने पर पास में रखा पर्स व गले का चेन गायब देख रोने लगी। आसपास के श्रद्धालु इक्ठ्ठा हो गए। भीड़ एकत्रित होता देख पूजा कर रहे डेवडाड़ के ग्राम प्रधान रामशंकर भी पहुचे। मामले की जानकारी लेकर थानाथ्यक्ष कलवारी को अवगत कराया। उन्होने कहा कि हर मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। पिछले दो मंगलवार को भी दो महिला का गले का चेन गायब हो गया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के डेवडाड़ स्थित ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा हनुमान मंदिर पर लगातार…