कुदरहा के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत मंदों के मशीहा बनें प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव “देवा”

कुदरहा, सोनू दूबे की रिपोर्ट। समूचा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है ऐसे में इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व मजदूर वर्ग के समक्ष रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। तमाम समाजसेवी संस्था लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं इसी क्रम में कुदरहा विकास क्षेत्र के समाजसेवी अनिल दूबे व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कुदरहा ब्रह्मदेव यादव “देवा” लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाकायदा हेल्पलाइन नंम्बर इनके द्वारा जारी किया गया है। जिसके माध्यम से क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों के चौखट तक खाद्यान्न पहुंचाना शुरु कर दिये हैं।
प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा खाद्यान में चावल, आटा, दाल, सरसों तेल, सर्फ, साबून, नमक आदि सामग्री का पैकेट कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही साथ लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहने की अपील कर रहे हैं।
About The Author
कुदरहा, सोनू दूबे की रिपोर्ट। समूचा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है…