कुदरहा कस्बे में सपा के दर्जनों कार्याकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा और गिनाई उपलब्धियां
कुदरहा,बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के दर्जनों गांव व कस्बों में सपा के महादेवा विधानसभा के प्रभारी ने दर्जन साथियों के साथ साइकिल चलाकर लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यों का पंपलेट वितरित कर लोगों को अपने सरकार में किए गए उपलब्धियों को गिनाया।
शुक्रवार को महादेवा विधानसभा प्रभारी विजय विक्रम आर्य ने ग्राम पंचायत चकिया में बने गांधी आश्रम से दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साइकिल यात्रा निकाली। यह यात्रा राम जानकी मार्ग होते हुए पिपरपाती,बैसिया,कल्यनपुर होते हुए कुदरहा बाजार पहुंची।जहा कस्बे में सभी दुकानदारों के अलावा मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को भी सरकार की उपलब्धियों वाला पंपलेट दिया। इस मौके पर सपा नेता जामवंत यादव, इंद्रसेन यादव,रिंटू यादव, सरबजीत यादव,पारसनाथ यादव सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
About The Author
कुदरहा,बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के दर्जनों गांव व कस्बों में सपा के महादेवा विधानसभा के…