कुदरहा कस्बे में कोरोना योद्धाओं का कस्बे के लोगों ने पुष्प वर्षा व आरती कर किया स्वागत

कुदरहा, बस्ती। कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करने के लिए कस्बे में वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य टीम व पुलिस की संयुक्त टीम राम जानकी मार्ग पर निकली तो कोरोना योद्धाओं का स्वागत करने के लिये घरों से महिला, पुरुष व बच्चे सड़क पर स्वागत करने के लिये निकल पड़े। सामाजिक दूरी बनाते हुए पुष्प की वर्षा कर ताली बजाकर उत्साह वर्धन किये।
महामारी से निपटने के लिए दिन रात स्वास्थ्य टीम और पुलिस महकमा संघर्ष कर रही है ऐसे में हर व्यक्ति के मन में इन योद्धाओं के प्रति स्वाभाविक रूप से सम्मान उमड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फैज वारिस और लालगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के साथ डॉ विवेकानंद, डॉ मनोज पांडेय, फार्मासिस्ट जेपी वर्मा, चौकी प्रभारी योगेंद्र नाथ, यसआई संदीप यादव, यसआई मजहर खान, दीनानाथ वर्मा, हरि गोविंद दुबे, पवन सिंह, नीरज, चांदनी वर्मा, उर्मिला पांडेय, अनुराधा,उमेश,अमित कुमार एवं जय हिंद कुदरहा कस्बे में पहुंचे, तो लोग पक्तिबद्ध होकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया इस बीच लोग अपने घरों से तालियां बजाते रहे। कुछ उत्साही युवाओं ने करोना महामारी को हराने के लिए गगनभेदी नारे भी लगाए। यही नहीं 6 साल की साक्षी अग्रहरि ने सबका आरती उतारा, जबकि सुनील मोदनवाल ने जागरूकता टीम को सूक्ष्म जलपान कराया।
उत्साहवर्धन करने वालों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान, राम अशीष गोस्वामी, शशिधर तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, शैलेश शुक्ला, पंकज शुक्ल, सुनील शुक्ल, बाबूलाल, सुग्रीव पटवा, दिवाकर चौधरी, ग्राम प्रधान महेश, बबलू, श्रीराम राजभर, मुकेश , रमजान अली, झिन्ना चौधरी,अनिल अग्रहरि,शिव बरन आर्य,कृपाल,रोशन पाल,फतेह बहादुर पाल,भोला तिवारी,कमल , सुनील मोदन
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करने के लिए कस्बे में वृहस्पतिवार को…