बहादुरपुर क्षेत्र में कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
बहादुरपुर, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत अगई भगाड़ गांव में कुत्तों के हमले में एक मोर गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव वालों ने किसी तरह कुत्ते को भगाकर घायल मोर को अचेत अवस्था में उठाया। ग्रामीणों नें घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभग की टीम नें मोर को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम हेतु अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को अगई भगाड़ गांव में अचानक राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुछ कुत्तों नें हमला बोल दिया। घटना देख ग्रामीण बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र, रवींद्र मिश्र, हेमंत मिश्र व शिवांश मिश्र नें कुत्तों से घायल अवस्था के मोर को बचा लिया और घटना की सूचना तत्काल डीएफओ बस्ती को दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही मोर की मृत्यु हो गई। पहुंची टीम नें राष्ट्रीय पक्षी के शव को पोस्टमार्टम हेतु साथ ले गए।
About The Author
बहादुरपुर, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत अगई भगाड़ गांव में कुत्तों के हमले में एक…