किसान गोष्ठी में बताए गये उत्पादन बढ़ाने के उपाय

ब्लाक मुख्यालय परशुरामपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में समसामयिक फसलों व खरीफ़ में धान की फसलों की सुरक्षा के उपाय बताए गए । आगामी रवि की फसलों की तैयारी पर चर्चा की गई । गोष्ठी के मुख्य अथिति उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों से पराली न जलाने हेतु आग्रह किया । उत्पादन बढ़ाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व उसके प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की ।
बुधवार ब्लाक मुख्यालय सभागार में आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए डिप्टी पीडी आत्मा ने किसान मान धन योजना, किसान सम्मान निधि योजना तथा उत्पादन बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही किसान सम्मान निधि से बंचित रह गए किसानों को बीज़ गोदाम पर आकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा । बीज़ गोदम पर नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि से बंचित रह गए किसानों का प्राथमिकता से रजिस्ट्रेशन कराकर सम्मान निधि दिलाने में सहयोग करें ।
गोष्ठी में खण्ड विकास अधिकारी रामरेखा सरोज, बी टी यम आलोक सिंह, किसान जग प्रसाद चौधरी, रमा निवास पांडेय, देवी प्रसाद मिश्र, शीतला प्रसाद पांडेय, राम अजोर, गोमती प्रसाद, सुभाष चंद्र, आज़ाद प्रधान, अमरेश प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
About The Author
ब्लाक मुख्यालय परशुरामपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में समसामयिक…