किसानों के हित की योजना है कृषि बिल-हरीश द्विवेदी
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया दुर्वासा के लालपुर पंडित चौराहे पर स्थित महर्षि वशिष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में ग्राम प्रधान विनय मिश्र की अध्यछता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया | इस चौपाल के मुख्य अतिथि सांसद हरीश व्दिवेदी किसान बिल को किसान हित की योजना बताया
चौपाल को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्र हित में कार्य कर रही है |किसान बिल लागू होने से किसानों को अपनी जमीन के स्वामित्त का अधिकार प्राप्त होगा और उनकी जमीन पर किसी दूसरे व्यक्ति का कब्जा नही मान्य होगा |किसानों को भरोशा दिलाया कि आप किसी विपछी दलों के बहकावे में न आयें | चौपाल के विशिष्ट अतिथि विधायक अजय सिंह ने किसान बिल के बारे में किसानों को जागरुक किया | उन्होने सरकारों की जन कल्याकारी योजनाओं को बताया और कहा कि जो पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं उनको चिन्हित कर ळाभ दिलाने का भरोसा दिया
कार्यक्रम सुभारम्भ के दौरान अतिथों एवं विशिष्च अतिथियों को माल्यार्पण कर स्नागत किया गया | मंच पर मौजूद पूर्व प्रधानाचार्य गणेश पान्डेय, शिवमूर्ति व्दिवेदी , वरिष्ट जगदम्बा प्रसाद मिश्र , राम बहाल मिश्र , कन्हैया लाल तिवारी , राम कुमार सिंह , समाज सेवी राधिका प्रसाद व्दिवेदी को सांसद हरीश व्दिवेदी एवं विधायक अजय सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया | इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया |
इस अवसर पर प्रधान विनय मिश्र काका ,रोहित मिश्र , दुर्गेश मिश्र , अजय तिवारी , ओम प्रकाश , राम नाथ मिश्र , बिनय शंकर मिश्र , बृजेश मिश्र अनन्त कृष्ण पान्डेय , कृष्ण कुमार सिंह , हिमांशु मिश्र , राजेश मिश्र , प्रधान राम अनुज यादव , संतोष गौतम , अजय कुमार मिश्र , अमृत नाथ मिश्र , दिनेश पाठक संजय पान्डेय , देव दीपक पान्डेय , संतोष पान्डेय श्रीश पान्डेय , सोनू कनौजिया ,देवी प्रसाद चौधरी , राम बोध आदि लोग मौजूद रहे |
About The Author
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया दुर्वासा के लालपुर पंडित चौराहे पर स्थित महर्षि…