किसानों की समस्याओं को लेकर सपा नेता ने डीएम को भेजा ज्ञापन
बस्ती। किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान एवं अन्य समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ०प्र० आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह जिलाधिकारी को ज्ञापन मेल से भेज कर मांग की 17 मई तक निर्णल ले अन्यथा स्थिति में आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
श्री सिंह ने जिलाधिकारी को भेज गये ज्ञापन में लिखा है कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोग संकट से जूझ रहे है। ऐसे में गन्ना किसानों/ मिल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। श्री सिंह ने रूधौली चीनी मील, वाल्टरगंज, मुण्डेरवा चीनी मिल से किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान करने, चीनी मील कर्मचारियों के वेतन /भत्ते का भुगतान, किसानों के गेहूं खरीद में तेजी लाने व क्रय किए गये गेहूं के भुगतान, आंधी एवं बरसात से नुकसान पर मुआवजा देने की मांग की है। 17 मई तक जिलाधिकारी द्वारा कोई निर्णय नही लिया जाता है तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
About The Author
बस्ती। किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान एवं अन्य समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ…