किशनपुर गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का हुआ समापन

बस्ती:विकास खंड दुबौलिया क्षेत्र के किशनपुर गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का समापन गुरुवार को हो गया। सात दिन तक चले भागवत कथा के आठवें दिन शुक्रवार को हवन यज तथा विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ।आसपास के तमाम गांव के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।समापन पर हवन यज्ञ के साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।इस दौरान कई महिलाएं कृष्ण भजन सुनते हुए भावविभोर होकर नाचने भी लगी।
ग्रामीणों ने हवन में आहुति डालकर विश्व शांति की प्रार्थना की।दोपहर बाद विशाल भंडारे का आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के दौरान कथावाचक पं.राम नयन तिवारी ने प्रसाद का महत्व समझाया।उन्होने कहा कि हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि हम किसी भी कथा के बाद भगवान का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।इस मौके पर भजन गायिका सोनी कश्यप व आर्गन वादक मधुबन की टीम ने भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य यजमान रामभेज यादव,केशा यादव,डॉ अजय यादव,ओमप्रकाश,श्रवण कुमार,नंदकिशोर,अश्वनी उपाध्याय,सुजीत यादव,धर्मेन्द्र उर्फ़ मन्नू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती:विकास खंड दुबौलिया क्षेत्र के किशनपुर गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा…