कावड़ यात्रा स्थगित शांति व्यवस्था बनाएं रखे लोग
बस्ती। कावड़ यात्रा के मद्देनजर अति प्राचीन शिव मंदिर औरातोदा के प्रांगण मे शान्ति कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकान्त मिश्र ने किया। उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि कावड़ यात्रा स्थगित कर दिया गया है। ऐसे मे सभी लोग शान्ति व्यवस्था बनाये रखे शासन प्रशासन के निर्देशों का अक्षरसः पालन करे। उन्होने कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करते हुऐ कहा कि सभी लोग बगैर माक्स लगाये घर से बाहर न निकले ।कोरोना का प्रकोप बढा है ऐसे सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाये रखे बचाव ही घर परिवार व समाज के लिए हितकर है। बैठक मे थाने के उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी सुरेन्दर सिंह प्रेम नरायन पांडेय रामनवल यादव नंदलाल वर्मा श्याम किशोर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। कावड़ यात्रा के मद्देनजर अति प्राचीन शिव मंदिर औरातोदा के प्रांगण मे शान्ति कमेटी…