कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी के धोबहट घाट पर नही लगेगा मेला

कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी के धोबहट घाट पर नही लगेगा मेला
-कोविड के नियमों का पालन करते हुए श्रद्घालु कर सकेगे स्नान
सोमवार को है कार्तिक पूर्णिमा
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के टाण्डा पुल धोबहट में सोमवार को पड़ने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर मेला नही लगेगा। सरयू नदी में कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए स्नान करने की अनुमति है। प्रभारी निरीक्षक सैदागार राय ने बताया घाट पर दुकान लगाने की अनुमति नही है सिर्फ लोग स्नान कर सकते है।
कलवारी के सरयू नदी धोबहट घाट,कुदरहा के नौरहनी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में लोग भोर से पहुंचकर सरयू नदी में आस्था की डूबकी लगाकर मॉ सरयू जी से सुख समृद्धि की कामना कर गो दान करते थे। घाटों पर सुबह से लेकर शाम तक मेले लगा रहता था। दुकानदार भोर से अपनी दुकाने लगाते थे। इस बार कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को पड़ रहा है। कोविड के बढ़े संक्रमण को लेकर प्रशासन सर्तकता बरत रहा है।
प्रभारी निरीक्षक सैदागार राय ने बताया कोविड में दिए निर्देशों के पालन में घाटों पर दुकाने नही लगेगी। लोगों को कोविड में दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धालु स्नान कर सकते है। कहीं किसी प्रकार की भीड़ नही लगेगी। स्नान के सुरक्षा को लेकर तैयारी चल रही है।
—–
शेरवाघाट पर नही लगेगा मेला, स्नान कर सकेगे लोग
दुबाैलिया थाना क्षेत्र के सरयू नदी के शेरवा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पर मेले का आयोजन नही होगा। सिर्फ लोग कोविड के नियमों का पालन करते हुए स्तान कर पूजा अर्चना कर सकते है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर शेरवा घाट पर दुकान नही लगेगी। सिर्फ श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डूबकी लगाकर पूजा अर्चना कर सकेगे। कहीं पर भीड़ नही लगेगीI
About The Author
कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी के धोबहट घाट पर नही लगेगा मेला -कोविड के नियमों…