कांग्रेस ने किया हाथरस के डीएम को बर्खास्त करने की मांग

बस्ती । कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने यदि हाथरस की घटना को लेकर आवाज बुलन्द न किया होता तो योगी सरकार न तो दोषी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करती न ही सीबीआई से जांच कराने का आदेश ही दिया जाता। उन्होने राज्यपाल से मांग किया कि हाथरस के गैर जिम्मेदार जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाय।
अंकुर वर्मा ने मांग किया कि हाथरस काण्ड की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देख रेख में कराया जाय। कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में बेटियां असुरक्षित है। हाथरस, बलरामपुर, भदोही में जिस प्रकार से बेटियों पर अत्याचार हुआ उससे स्पष्ट है कि सरकार बेटियों की अस्मत बचा पाने में विफल है। जिम्मेदार अधिकारी तथ्यों का सच सामने लाने की जगह उसे छिपा रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संकट के समय में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। योगी सरकार और प्रशासनिक अधिकारी लगातार संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, अराजकता, अन्य, जुल्म के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
About The Author
बस्ती । कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि…