कलाकारों ने राम लीला में अंगद रावण संवाद कर मोहामन

दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के खुशहालगंज में चल रही आदर्श राम लीला कमेटी के कलाकारों ने अंगद संवाद से लक्ष्मण शक्ति बाण लगने तक लीला का मंचन कर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कलाकारों ने लीला में दिखाया कि हनुमान जी ने भवगान राम से सीता जी के बारे में जानकारी देने के बाद भगवान श्रीराम सुग्रीव की सेना की सहायता से समुद्र पर पुल बांध कर लंका पर युद्ध के लिए चढ़ाई कर दी अंगद को दूत बनाकर लंका मे रावण के दरबार मेभेजा अंगद ने रावण के दरबार मे पंहुचकर प्रभु श्रीराम जी का संदेश रावण की भरी सभा में सुनाकर अपना पैर जमा दिया। लंका के सभी योद्धा अंगद का पैर हिला तक नही सके। इसके बाद प्रभु श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई कर दी। दोनों तरफ से भंयकर युद्ध में रावण की सेना के कई योद्धा मारे गये। रावण ने अपने बेटे मेघनाथ को युद्ध भूमि में भेज दिया।
युद्ध में लक्ष्मण एवं मेघनाथ में जमकर युद्ध हुआ। मेघनाथ ने शक्ति बाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया तो प्रभु राम की सेना में खलबली मच गई तक लीला का मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं लक्ष्मण को शक्ति लगने का दृष्य देखकर कर दर्शकों में मायूषी छा गई।
संचालक अमर बहादुर सिंह, विजय शंकर सिंह ,इन्द्रनाथ; श्रीश्र; विनय सिंह ,राजेंद्र सिंह , जीत बहादुर सिंह, , सोनू ; राहुल सिंह, जनार्दन सिंह मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के खुशहालगंज में चल रही आदर्श राम लीला कमेटी के कलाकारों…