कलवारी पुलिस नें दस हजार का इनामी अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
कलवारी, बस्ती। जिले में कलवारी पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बता दें अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय की संयुक्त टीम नें मुखबिर की सूचना पर कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग देवडाड़ मंदिर के पास से मुखबिर की सूचना पर शनिवार की शाम करीब छह बजे संतकबीर नगर जिले के फेवसी गांव निवासी अभियुक्त राजमोहन मिश्र को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त राजमोहन मिश्र कलवारी थानें में पंजीकृत मु.अ.सं. 58/20 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दस हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे गिरफ्तार करनें में थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र, हेडकांस्टेबल महेन्द्र यादव, मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द्र, रमेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले में कलवारी पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान 10…