कलवारी टांडा पुल के पास सरयू में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
-भोर से ही श्रद्घालुओं का लगा रहा ताता
-सुरक्षा में कलवारी पुलिस रही मुस्तैद
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी टांडा पुल के पास व नौरहनी घाट पर पौराणिक सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बड़ी संख्या में भोर से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई साथ ही गोदान किया।
सोमवार की भोर से ही इस घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक चलता रहा। लोग दो पहिया वाहन व पैदल व अन्य संसाधनों से पहुंच कर अस्था की डूबकी लगाकर मॉ सरयू माता को अगर बत्ती व कपूर जलाकर सुख समृद्ध की मंगलकामना की। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की भीड़ पिछले वर्ष से काफी कम दिखी। वही धोबहट घाट पर कुछ दुकानदारों ने दुकाने लगा रखी थी।
कोरोना संकट काल को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस स्थान पर मेले को लेकर प्रतिबंध भी लगाया गया सिर्फ स्नान दान के लिए छूट दी गई थी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
सरयू नदी पर महिलाओं ने चढ़ाई कढाई
कलवारी के सरयू नदी के धोबहट घाट पर सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डूबकी लगाकर मॉ सरयू सरयू जी को कढ़ाई चढ़ाकर पूजा अर्चना की। वहीं घाट पर रंगोली भी बनाया गया था। जो आकर्षक का केन्द्र रहा।
दुबौलिया के शेरवाघाट पर लोगों ने डूबकी लगाकर की सुख समृद्धि की कामना
दुबाैलिया के पवित्र सरयू नदी के शेरवाघाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है। लोगों ने डूबकी लगाकर मॉ सरयू जी की पूजा अर्चना कर गोदान भी किया। इस दौरान पुलिस मुस्तैद रही।
शेरवा घाट पर सुबह से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डूबकी लगाकर गोदान कर सुख समृद्धि की कामना की। लोग पैदल, साइकिल, बाइक व चार पहिया वाहनों से लोगों का पहुंचने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। घाट पर दुबौलिया पुलिस मुस्तैद रही। कोविड के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए लोगों की भीड़ कम दिखी। हलांकि प्रशासन ने कोविड को देखते हुए घाट पर दुकान लगाने की अनुमति नही दी गई थी। घाट पर सिर्फ स्नान करने के लिए छूट दी गई थी।
About The Author
-भोर से ही श्रद्घालुओं का लगा रहा ताता -सुरक्षा में कलवारी पुलिस रही मुस्तैद…