कलवारी क्षेत्र में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, लगातर बढ़ रही संख्या से सहमें लोग
On

कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत इजरगढ़ में सोमवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। ऐसे में अब कलवारी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। वहीं लागतार 4 मरीजों के मिलने से स्थानीय लोगों में दहसत व्याप्त है।
बता दें लॉकडाउन के कारण दिल्ली से 1 माह 5 दिन पहले युवक इजरगढ़ गाँव पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम नें एहतियातन गांव से 15 लोगो का सेमपाल लिया था जिसमे मंगलवार को युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद सक्रिय हुई टीम नें गांव पहुंच कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए एल 1 हॉस्पिटल रुधौली पहुंचाया। साथ युवक के संपर्क में आये लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
Tags:
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत इजरगढ़ में सोमवार को एक नया कोरोना…
Related Posts
Latest News
25 Apr 2024 07:12:34
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...