कलवारी क्षेत्र में बाइक की ठोकर से तीन लोग घायल
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर तिसाह गांव के पास सड़क पार करते समय बाइक सवार ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे समाजसेवी डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देते हुए एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के कजियापुर गांव निवासी विनोद कुमार व केवाड़ी गांव निवासी संतोष कुमार कलवारी की तरफ से आ रहे थे कि तिसाह गांव के पास सड़क पार कर रहे रामदुलारे यादव को ठोकर मार दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँचे डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी पहुंचाया जहां हालत नाजुुुक देखते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
About The Author
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर तिसाह गांव के पास…