कलकत्ता से गायघाट पहुंचा परदेशी, नहीं किया गया क्वॉरेंटाइन तो सहमे ग्रामीण
◆ग्रामीण क्षेत्र में चोरी छिपे पहुंच रहे परदेशी
◆बिना क्वॉरेंटाइन के मोहल्ले में घूम रहे परदेशी
◆सरकार के निर्देशों का जिम्मेदार ही उड़ा रहे धज्जियां
◆परदेशियों के इस लापरवाही से सहमे ग्रामीण
◆जिले के गायघाट बाजार का है मामला
गायघाट, बस्ती। जिले के विकास खण्ड कुदरहा अंतर्गत गायघाट कस्बे में दूसरे प्रदेश से कमा कर लौटे व्यक्ति द्वारा बिना क्वारंटीन किये के घर में चुपके से रहने के कारण कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने जगदीश अग्रहरि के पूरे परिवार को क्वारंटीन कराए जाने की मांग किया है।
गायघाट कस्बे के अंजहिया मोहल्ला निवासी जगदीश अग्रहरी काफी दिनों से कोलकाता में नौकरी कर रहे थे। लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया था। जिससे वे घर लौट आए। रविवार को गायघाट पहुंचे जगदीश अग्रहरी चुपके से अपने घर में घुस गए। और रात भर परिवार के साथ रहे। बिना क्वारंटीन के घर में चुपके से रह रहे जगदीश अग्रहरी के बारे में जब गांव वालों को पता चला तो ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कलवारी थाने के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र को दिया। ग्राम प्रधान के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र ने जगदीश अग्रहरी को परिवार सहित घर में क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया।
किन्तु प्रशासन के निर्देश के बावजूद जगदीश व उसके घर के लोग मुहल्ले में टहल रहे हैं जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने जिमेदारों से अपील किया है कि गांव वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगदीश अग्रहरी के साथ परिवार वालों को भी 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए।
About The Author
◆ग्रामीण क्षेत्र में चोरी छिपे पहुंच रहे परदेशी◆बिना क्वॉरेंटाइन के मोहल्ले में घूम रहे परदेशी◆सरकार…